छत्तीसगढ़

छिंदई जल प्रदाय योजना से जुड़े अफसरों का निलंबन तय

रायपुर
कोरबा जिला के छिंदई नाला आधारित ग्रामीण समुद्र जय प्रदाय योजना का क्रियान्वयन दस सालों में भी नहीं होने पाने परअफसरों का निलंबन लगभग तय है। इस संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित मंत्री को जांच कर विस्तृत जानकारी मांगी है,दोषी अफसरों को निलंबित करने को कहा।

सदन में विधायक केशव चंद्रा ने इस संबंध पूछा कि कोरबा में छिन्दई नाला आधारित ग्रामीण समुद्र जल प्रदाय योजना में कितनी राशि की मद स्वीकृत की गई है? राशि खर्च की जानकारी मांगी। मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि यह 2008 की योजना है जो 10 करोड़ 86 लाख की योजना थी, उस दौरान के अधिकारियों की जानकारी ली जा रही है। जिस कार्य के लिए कार्य स्वीकृत किया गया था वह कार्य हुआ नहीं। इस पर अध्यक्ष ने मंत्री का जांच कर दोषी अधिकारियों पर निलंबित करने का निर्देश दिया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment