नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने बुधवार को देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है. दिल्ली के कनॉट प्लेस में छात्र मानव शृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इससे पहले आंदोलन को शांत करने के लिए जेएनयू प्रशासन ने फीस में रियायत का फैसला लिया. फीस बढ़ोतरी पर पुनर्विचार करने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई है, जिसने सभी छात्रों के लिए बढ़ी हुई फीस में 50 फीसदी की कटौती का फैसला लिया है. वहीं गरीबी रेखा से नीचे के छात्रों को फीस बढ़ोतरी से 75 फीसदी की छूट दी गई है लेकिन इस रियायत से भी जेएनयू छात्र यूनियन संतुष्ट नहीं है और फीस में इस कमी को मोलभाव करार दे रहे हैं.
जेएनयू प्रशासन की ओर से छात्रों को रियायत देते हुए सर्विस और यूटिलिटी फी (शुल्क) में कटौती की घोषणा पर जेएनयू छात्रसंघ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जेएनयूएसयू ने मंगलवार को प्रशासन से कहा कि वह 'बचकानी हरकत' करने और उनके धैर्य को परखने से पहले दो बार जरूर सोच ले. जेएनयूएसयू की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, "प्रशासन को ऐसी बचकानी हरकतें करने और हमारे धैर्य को परखने से पहले दो बार सोचने की जरूरत है."
इससे पहले जेएनयू प्रशासन ने सर्विस और यूटिलिटी शुल्क में 50 प्रतिशत छूट देने की और बीपीएल श्रेणी के छात्रों के लिए 75 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की थी. जेएनयूएसयू की मांग शुल्क में बढ़ोतरी पूरी तरह वापस लेने की है.