छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 70 फीसदी मतदान

रायपुर
छत्तीसगढ़ में आज हुए मतदान खत्म होने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए शांतिपूर्वक मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद 66 .41 फीसदी मतदान के आंकड़े मिले हैं, अंतिम आंकड़े आना बाकी हैं.गैर निर्वाचन सूत्रों के अनुसार संभवत:यह 70 फीसदी के आसपास जा सकता है। राजधानी रायपुर में ही 71.88 प्रतिशत वोट पड़े।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अपनी पीसी में जो प्रमुख जानकारी दी उसके मुताबिक-राज्य के 5427 केंद्रों पर शांति पूर्वक मतदान हुए जहां भी विवाद की स्थिति बनी वहां तत्काल प्रशासन ने स्थिति संभाल ली। 20 लाख 4 हजार 607, 20 लाख 303 महिला मतदाता दर्ज थे। 12 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। रायपुर में एक जगह पुनर्मतदान की स्थिति बन सकती है।

अभी तक राज्य में 66.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, अंतिम आंकड़े आना बाकी है। 153 जगहों पर कुल वोट पड़े। 151 नगरीय निकाय और 2 जगह उपचुनाव हुए हैं। रायपुर में 71.88, बिलासपुर में 71.46 फीसदी वोट पड़े। सिर्फ 2 गंभीर शिकायतें पाई गई हैं, धमतरी और बिलासपुर से जिसकी जांच की जा रही है।

नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज रायपुर जिले के नौ नगरीय निकायों में उत्साह के साथ शांतिपूर्ण मतदान हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार नगर निगम रायपुर में 58.34 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद आरंग में 80.26 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा में 76.97 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद गोबरा- नवापारा में 76.96  प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह नगर पंचायत माना कैम्प में 75.38 प्रतिशत, नगर पंचायत खरोरा में 84.37 प्रतिशत, नगर पंचायत अभनपुर में 81.89 प्रतिशत, नगर पंचायत कूंरा में 89.57 प्रतिशत मतदान हुआ। बीरगांव नगर निगम में आयोजित उप चुनाव में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment