भोपाल
मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली प्रज्ञा पालीवाल का थाईलैंड में एक हादसे में मौत हो गई है। थाईलैंड के फुकेट शहर में ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रज्ञा पालीवाल बैंगलरू की एक कंपनी में काम करती है। कंपनी ने उसे ट्रैनिंग के लिए थाईलैंड भेजा था, जहां फुकेट शहर में उसकी एक हादसे में मौत हो गई, प्रज्ञा के शव को भारत लाने में मुश्किल हो रही है। क्योंकि परिवार के किसी भी सदस्य के पास पासपोर्ट नहीं है।
जानकारी के मुताबिक प्रज्ञा के माता-पिता छतरपुर की सीताराम कॉलोनी में रहते हैं| प्रज्ञा बंगलुरु में एक आईटी कंपनी में काम करती थीं| इसी कंपनी ने ट्रेनिंग के लिए प्रज्ञा को थाईलैंड भेजा था, जहां फुकेट में कार एक्सीडेंट में प्रज्ञा की मौत हो गयी| प्रज्ञा के शव को भारत लाने में मुश्किल हो रही है। क्योंकि परिवार के किसी भी सदस्य के पास पासपोर्ट नहीं है। जिसको लेकर पीड़ित परिवार छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के घर पहुंचा। विधायक ने पीएम और विदेश मंत्री को ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी और प्रज्ञा के शव को भारत लाने में मदद मांगी है। इस बीच विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया है कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी|