औरंगाबाद
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद मस्ती के मूड में दिखाई दिए. ओवैसी ने गुरुवार को औरंगाबाद में पैठान गेट पर रैली के बाद डांस किया. असदुद्दीन ओवैसी के डांस का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मंच की सीढ़ियों से उतरते हुए हाथ में फूलों का गजरा लिए डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी का मंच से डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद ओवैसी हाथ में फूलों की माला लिए मंच से उतर रहे थे तभी म्यूजिक के साथ जोश में दिखाई दिए और जमकर डांस करने लगे.
असदुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस तरह से जोश में फूल फेंकते हुए ओवैसी के डांस का वीडियो पहली बार सामने आया है.
बता दें कि AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सावरकर को भारत रत्न देने पर आपत्ति जताई है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा के हम सावरकर को भारत रत्न देने के विरोध में इसलिए हैं क्योंकि वह महात्मा गांधी की हत्या के साजिशकर्ता थे. अगर सावरकर भारत रत्न दे रहे हैं तो नाथूराम गोडसे को भी भारत रत्न दें.