छत्तीसगढ़

चार साल में एक हजार महिलाओं ने प्रताडऩा की वजह से की आत्महत्या

रायपुर
प्रदेश में पिछले चार सालों में एक हजार से अधिक महिलाओं ने प्रताडऩा के कारण आत्महत्या की है। यह जानकारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

कांग्रेस सदस्य धनेन्द्र साहू ने जानना चाहा कि प्रदेश में वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक अभी तक किसान, श्रमिक, व्यावसायिक, शासकीय कर्मचारी, युवा, बेरोजगार, लघु व्यवसायी और महिला की प्रताडऩा से आत्महत्या की पुष्टि हुई है? गृहमंत्री ने इसके जवाब में बताया कि प्रदेश के आत्महत्या के प्रकरणों में चार किसानों ने प्रताडऩा के कारण आत्महत्या की। इसके अलावा 68 श्रमिक,1 व्यवसायी, 19 सरकारी कर्मचारी, 14 युवा बेरोजगार, 12 लघु व्यवसायी और 1017 महिलाओं की प्रताडऩा से मृत्यु की पुष्टि हुई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment