देश

चांद पर उतरने से ठीक पहले ठिठके विक्रम के ‘कदम’

नई दिल्ली
भारत के मून लैंडर विक्रम से उस समय संपर्क टूट गया, जब वह चंद्रमा की सतह की ओर बढ़ रहा था. इससे जहां इसरो के वैज्ञानिकों में निराशा देखने को मिली, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और यह यात्रा जारी रहेगी. इसरो के अध्यक्ष के. सिवन ने कहा कि संपर्क उस समय टूटा, जब विक्रम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाले स्थान से 2.1 किलोमीटर दूर रह गया था. हालांकि वैज्ञानिक आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं. उन्हें आगे कुछ अच्छा होने का इंतजार है.
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment