पटना
एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी के मामले में अनंत सिंह को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। यह फैसाला गुरुवार को बाढ़ कोर्ट ने सुनाया। अब रिमांड में पुलिस अनंत सिंह से कई राज उगलवा सकती है।
बता दें कि यूएपीए के इस चर्चित मुकदमे में बेउर जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए अनुसंधानकर्ता तथा सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कोर्ट में रिमांड की अर्जी दी थी। पुलिस की रिमांड अर्जी पर बुधवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार माधवेंद्र ने दो किस्तों में लंबी सुनवाई की। पहली सुनवाई 12 बजे हुई जिसमें पुलिस रिमांड का विरोध करते हुए अनंत सिंह के अधिवक्ता ने कहा था कि विधायक को जान का खतरा है। इसलिए पुलिस कस्टडी में उन्हें न सौंपा जाए।
दरआसल 16 अगस्त को अनंत सिंह के आवास पर पड़े छापे में एक एके-47 रायफल, दो ग्रेनेड और गोलियां बरामद की गई थीं। इसके बाद 17 अगस्त को अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके घर गई, लेकिन अनंत सिंह फरार हो गए थे। छह दिन फरार रहने के दौरान अनंत ने तीन वीडियो भी जारी किए थे, जिनमें उन्होंने कोर्ट में सरेंडर करने की बात कही थी। 23 अगस्त को अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।