आपका चेहरा डल लगेगा या ब्राइट यह आपकी आंखों पर निर्भर करता है। जी हां, चौंकिए नहीं गौर करके देखिए। अगर किसी की आंखें बोझिल लग रही हों तो उसका चेहरा कितना भी आकर्षक हो, सारा आकर्षण हवा हो जाएगा। आंखों को खूबसूरत दिखाने में बड़ा रोल आइब्रोज का भी होता है। अगर आपकी आईब्रो बहुत पतली या हल्की हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इन्हें मोटा और घना बना सकती हैं…
ऑलिव ऑइल
रोज रात को सोने से पहले उंगलियों के पोरों पर थोड़ा-सा जैतून का तेल (ऑलिव ऑइल) लगाकर करीब 5 से 10 मिनट हल्की मसाज करें। आपको 15 दिन में अंतर दिखना शुरू हो जाएगा।
एलोवेरा जेल
कुछ समय में ही आइब्रो घनी और काली करने का एक तरीका है एलोवेरा जेल। थोड़ा-सा एलोवेरा जेल उंगलियों पर लेकर दिन में दो बार हल्की मसाज आईब्रो पर करें। फायदा आप खुद महसूस करेंगी।
कच्चा दूध
रोज दिन में एक बार एक चम्मच कच्चा दूध रुई की मदद से आइब्रो पर लगाएं। इसका प्रतिदिन उपयोग आपकी आईब्रो को काला और आईब्रो हेयर को शाइनी बनाने में मदद करेगा।
नारियल का तेल
ब्यूटी केयर में हमारा पसंदीदा होता है नारियल तेल। स्किन से लेकर हेयर तक और फेस से लेकर पैरों तक इसका उपयोग किया जा सकता है। इससे रोज दो बार आईब्रो की मसाज करने से ये जल्द ही मोटी और काली हो जाती हैं।
प्याज का रस
प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा होता है। हर रोज दिन में एक बार प्याज का रस आईब्रो पर लगाने से ये जल्दी काली और घनी बनती हैं।
अगर रोज ना कर पाएं
अगर आप कोई ऐसी टिप्स चाहती हैं, जिसे हर रोज ना करना पड़े तो आप अंडे की जर्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे सप्ताह में दो बार सिर्फ 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धुल लें। इसके बाद कैस्टर ऑइल से हल्की-सी मसाज कर लें। लाभ होगा।