ग्वालियर
ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। चंबल नदी में आई बाढ़ को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर, सबलगढ़ और भिंड के दौरे पर हैं। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह अंचल में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं।
श्री @ChouhanShivraj आज श्योपुर, मुरैना और भिंड में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे और प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 18, 2019
मंदसौर में हुई भारी बारिश के चलते कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते चंबल का जल स्तर 128.53 मीटर के पार पहुंच गया है। गांव टापू बन गए हैं। अटेर किले के चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। इसके चलते बाढ़ के हालात का जायजा लेने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भिंड में आयोजित संगठन की एक बैठक ले रहे हैं। वह शाम 4 बजे दतिया पहुंचेंगे यहां भी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद शाम 6 बजे जबलपुर रवाना हो जाएंगे।
उधर आज सुबह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की माताजी श्रीमती शारदा देवी के निधन पर संवेदना जताने के लिए पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, केंद्रीय राज्य मंत्री धोत्रे संजय शामराव, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, उप्र सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप सहाई, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, पूर्व संगठन मंत्री राकेश डागोर, पूर्व संगठन मंत्री अरविंद कोटेकर ने श्री तोमर के घर पहुंचकर उनकी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ी और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश दोपहर 3 बजे प्लेन द्वारा ग्वालियर आएंगे और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे।