मध्य प्रदेश

ग्वालियर के ऐतिहासिक विक्टाेरिया मार्केट पर 4 घड़ियां बताएंगी समय, सैटेलाइट से चलेंगी

ग्वालियर
महाराज बाड़े पर स्थित ऐेतिहासिक विक्टोरिया मार्केट का पुराना वैभव लौटने के साथ यहां घड़ी स्थल पर चार नई घड़ियां लगाई जाएंगी। यह काम नगर निगम ने दिल्ली की राॅयल टाॅवर कंपनी काे साैंपा है। सात लाख रुपए खर्च कर कंपनी चाराें दिशा में ऐसी घड़ियां लगाएगी, जाे सैटेलाइट से चलेंगी। इनमें जीपीएस रहेगा।

दिन में दो बार घड़ी स्वत: रीसेट होगी। यदि एक-दो मिनट का अंतर समय में हाेगा ताे वह खुद ठीक हो जाएगा। राॅयल टाॅवर कंपनी के डायरेक्टर संजय धवन का कहना है कि शाम छह बजते ही चारों घड़ियों की लाइट जल जाएगी। और सुबह 6 बजे बंद हो जाएगी। गौरतलब है कि 1905 में तैयार हुई विक्टोरिया मार्केट का लोकार्पण प्रिंस ऑफ वेल्स ने किया था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment