मध्य प्रदेश

गेर को अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल सूची में शामिल करने ICH पहुंचेगी इंदौर

इंदौर
रंगपंचमी के मौके पर इंदौर में निकलने वाली गेर को यूनेस्को के अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल सूची में शामिल करने के लिए यूनेस्को की इंटेन्जिबल कल्चरल हेरिटेज (आईसीएच) कमेटी गेर के मौके पर इंदौर पहुंचेगी। यह कमेटी इंदौर के इस उत्सव को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देगी। इसके लिए इंदौर जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू  कर दी हैं। गेर के रास्ते की जीआईएस मैपिंग करा ली गई है। साथ ही सुरक्षा आडिट भी हो चुका है।

गेर के मार्ग में आने वाले मकान मालिकों को यह सुविधा भी दी जा रही है कि वे गेर के दिन अपने मकानों को किराए पर भी दे सकते हैं। गेर मार्ग के करीब 100 स्थानों को चिन्हित किया है, यहां स्थानीय और बाहर से आने वाले लोग प्लेस बुक करा सकेंगे। जिला प्रशासन प्रमोशनल वीडियो के जरिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस उत्सव की ब्रांडिंग भी करेगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment