ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है। PUBG, Asphalt 9, Call of Duty जैसे गेम्स आजकल यूजर्स को काफी लुभा रहे हैं। हेवी ग्राफिक्स वाले इन गेम्स का बेस्ट एक्सपीरियंस एक पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन पर ही लिया जा सकता है। गेमर्स के इसी एक्पीरियंस को शानदार बनाने के लिए ताइवान की दिग्गज टेक कंपनी ASUS ने पिछले दिनों भारत में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 2 लॉन्च किया। फोन को लेकर कंपनी ने कई बड़े दावे किए हैं और इनकी सच्चाई जानने के लिए हमने इस फोन के टॉप एंड वेरियंट को 1 महीने तक खूब इस्तेमाल किया और जानने की कोशिश की है कि यह दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से क्यों अलग और खास है।
डिजाइन और डिस्प्लेआसुस ने ROG Phone 2 के डिजाइन पर काफी काम किया है। स्मार्टफोन्स की भीड़ में यह फोन अपने शानदार और प्रीमियम लुक की बदौलत बिल्कुल अलग दिखता है। जहां आज सभी फोन एक जैसे दिखते हैं, वहीं ROG Phone 2 के बैक पैनल में दी गई RGB लाइटिंग इसे बेहद खास बनाती है। फोन के बैक पैनल पर दिया गया कैमरा यूनिट भी इसके लुक को काफी बढ़ाता है।
फोन का डिस्प्ले 6.59 इंच का है जो AMOLED पैनल, फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। गेमिंग में यूजर्स को फुल व्यू एक्सपीरियंस मिले, इसके लिए डिस्प्ले बेहद पतले बेजल्स के साथ आते हैं। LED नोटिफिकेशन फोन के टॉप में स्पीकर की बाईं तरफ दिया गया है। फोन के बॉटम में आपको 3.5 mm का हेडफोन जैक भी मिलेगा। साइड शोल्डर पैनल्स पर अल्ट्रा साउंड बटन दिए गए हैं, जिसका इस्तेमाल गेम खेलने के दौरान किया जाता है।
हार्डवेयर
गेमिंग के दौरान हमें इस फोन ने कभी निराश नहीं किया। हेवी ग्राफिक्स वाले गेम भी ROG Phone 2 पर बड़े आराम से खेले जा सकते हैं। गेमर्स को लैग फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया है। यह स्नैपड्रैगन 855 का टर्बोचार्ज्ड वर्जन है जो खास तौर से हेवी यूसेज वाले स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है। फोन 12GB तक के रैम और UFS 3.0 के साथ 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
फोन में खास प्रेशर सेंसिटिव एज दिए गए हैं जो कॉल-ऑफ-ड्यूटी जैसे गेम्स को खेलना काफी आसान और रोमांचक बना देते हैं। कंपनी इन्हें एयर ट्रिगर्स कहती है। हेवी गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए इसमें खास वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम शानदार तरीके से काम करता है और तीन घंटे की लगातार गेमिंग के बाद भी यह फोन को गर्म नहीं होने देता। ROG Phone 2 में खास Armoury Crate App है जहां सारे गेम्स को इंस्टॉल करके रखा जा सकता है।
6,000mAh की बैटरी
हमें इस फोन में गेमिंग के दौरान बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं हुई। यह फोन न सिर्फ 6000mAh की बैटरी के साथ आता है, बल्कि इसका पावर मैनेजमेंट भी शानदार है। एक नॉर्मल गेमिंग कंडिशन में यह फोन एक दिन का बैकअप दे देता है। वहीं, अगर इस पर लगातार गेम खेला जाए जो यह 5 घंटे तक आराम से चल सकता है। फोन जल्दी चार्ज हो जाए इसके लिए कंपनी ने 30 वॉट का फास्ट चार्जर दिया है। हमारे पास जो डिवाइस था वह लगभग 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाता था।
कैमरा
फोन को कंपनी ने खासतौर से गेमिंग के लिए डिजाइन किया है, लेकिन यहां अन्य फीचर्स को भी बेस्ट रखने की कोशिश की गई है। यही कारण है कि आसुस ROG Phone 2 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे सोनी IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा दिन में काफी शॉर्प और क्लियर फोटो कैप्चर करता है। वहीं, रात में नाइट मोड फीचर के जरिए इस कैमरे से साफ फोटो ली जा सकती है। कैमरा में प्रो मोड भी दिया गया है जो फटॉग्रफी को काफी बेहतर बनाता है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है। हालांकि, कैमरा ऐप में हमें ज्यादा कुछ नया देखने को नहीं मिला क्योंकि इस कैमरा ऐप को हम पहले ASUS 6Z में देख चुके हैं।