फिल्म 'गुड न्यूज़' को अब रिलीज़ होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ऐसे में फिल्म के सितारे इसके प्रमोशन में जी-जान से जुट गए हैं। पिछले दिनों फिल्म के चारों स्टार्स अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी प्रमोशन के लिए ही जा रहे थे और रास्ते में उन्होंने एक मजेदार विडियो शूट कर लिया। इस विडियो को सितारों ने अपने सोशल अकाउंट पर मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट भी किया है।
We do promotions even while going for promotions
Here’s Team #GoodNewwz’s car-a-vaan session! Sing along? #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @advani_kiara pic.twitter.com/OSriYDVaAA
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 12 December 2019
अक्षय कुमार ने इस विडियो को अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है और लिखा है, 'गुड न्यूज़' का 'कार-वां' सेशन और लिखा है, 'प्रमोशन के लिए जाते हुए भी हम प्रमोषन करते हैं।' इस विडियो वो करीना ने भी इसी कैप्शन के साथ शेयर किया है। इस विडियो में पहले तो अक्षय कुमार अपनी इसी फिल्म के गाने 'माना दिल दा ही मेरा है कसूर' पर गला फाड़कर गाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, फौरन बैकग्राउंड में यह गाना बजने लगता है, जिसके साथ फिल्म के सभी कलाकार गाते नजर आते हैं। प्रमोशन के दौरान भी करीना और अक्षय, दिलजीत और कियारा की जोड़ी काफी अट्रैक्ट कर रही है।
इस प्रमोशन के लिए जाते हुए करीना ने जो साड़ी पहन रखी है, उसपर 'Bebo' लिखा नजर आ रहा है। करीना इस साड़ी में लाजवाब दिख रही हैं। बीच-बीच में करीना अपना पल्लू संभालती दिख रही, शायद वह इसपर लिखे 'Bebo' को फ्लॉन्ट करना चाह रही हैं। कियारा पैरट ग्रीन कलर की ट्रेस में क्यूट दिख रही हैं।