देश

गुजरात पुलिस ने तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल

मुंबई
कारोबारी सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 154.62 अंकों (0.42%) की तेजी के साथ 36,799.04 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.90 अंक (0.33%) मजबूत होकर 10,883.80 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो छह कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि एनएसई 33 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 17 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली चल रही थी।

सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स 213.94 अंकों (0.58%) की मजबूती के साथ 36,858.36 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 43.70 अंक चढ़कर (0.40%) पर कारोबार कर रहा था।

इन शेयरों में तेजी
टेक महिंद्रा के शेयर में सर्वाधिक 3.26 फीसदी, इन्फोसिस मे 1.32 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.14 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.05 फीसदी तथा पावरग्रिड के शेयर में 1.05 फीसदी की मजबूती देखी गई। वहीं, एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 8.08 फीसदी, कोल इंडिया में 7.30 फीसदी, ओएनजीसी में 5.29 फीसदी, बीपीसीएल में 4.52 फीसदी तथा यस बैंक के शेयर में 3.95 फीसदी की तेजी देखी गई।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment