देश

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 335 अंक लुढ़का

मुंबई
आईटी कंपनियों के निराशाजनक प्रदर्शन से मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 334.54 अंक (0.85%) लुढ़ककर 38,963.84 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 71.95 अंकों (0.62%) की गिरावट के साथ 11,589.90 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,426.47 का ऊपरी स्तर तथा 38,924.85 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,714.35 का उच्च स्तर और 11,573.65 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 27 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 23 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सर्वाधिक 3.06 फीसदी, सन फार्मा में 1.10 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.04 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.02 फीसदी तथा एचडीएफसी में 0.98 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर डॉ. रेड्डी के शेयर में सर्वाधिक 3.49 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 3.19 फीसदी, बीपीसीएल में 2.38 फीसदी, टाइटन में 2.34 फीसदी तथा सिप्ला में 2.14 फीसदी की मजबूती देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर इन्फोसिस के शेयर में सर्वाधिक 16.21 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 4.48 फीसदी, भारती एयरटेल में 3.24 फीसदी तथा एचसीएल टेक के शेयर में 2.87 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर इन्फोसिस के शेयर में सर्वाधिक 16.65 फीसदी, टाटा मोटर्स में 4.02 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 3.16 फीसदी, भारती एयरटेल में 2.83 फीसदी तथा एचसीएल टेक में 2.79 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment