रायपुर
फेसबुक पर नाइजीरियन ठग से दोस्ती करना महासमुंद आरटीओ दफ्तर में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर महिला को भारी पड़ गया। गिफ्ट में सामान भेजने का झांसा देकर एयरपोर्ट क्लीयरेंस एंटीक टेरेरिस्ट सर्टीफिकेट के लिए अलग-अलग किस्तों में अनिता नामक एजेंट ने 5 लाख 10 हजार रुपये बताए गए अकाउंट में जमा करा लिया।
फिर छह लाख रुपये और जमा करने को कहा तब ठगे जाने का एहसास हुआ। गुरुवार को सिविल लाइन थाने ठगी की शिकार महिला ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एलेक्स एंटोनी और अनिता के खिलाफ चार सौ बीसी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मकान नंबर 165, शंकर नगर सेक्टर दो निवासी अन्नामा लकडा ढीढी पति अरदीप ढीढी जिला परिवहन कार्यालय महासमुंद मे कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। अगस्त 2019 में एलेक्स एंटोनी नामक नाइजीरियन से अन्नामा की फेसबुक में दोस्ती हुई थी।