देश

गाजियाबाद एक्सप्रेसवे पर तकनीकी खराबी के कारण चार्टर्ड विमान की आपातकालीन लैंडिंग

गाजियाबाद
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आज एक चार्टर्ड एयरक्राफ्ट की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। तकनीकी खामी के कारण विमान को उतारना पड़ा। भारतीय वायु सेना की मदद से विमान के पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस घटना में अभी तक किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। अचानक विमान को लैंड कराने के कारण काफी लंबा जाम भी लग गया।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, एयरक्राफ्ट की क्रैश लैंडिंग हुई है। ईस्टर्न पेरिफेरल के पास सदरपुर गांव के पास चार्टेड प्लेन की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। वायु सेना के जवानों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पायलट को सुरक्षित निकाल लिया। पायलट के साथ विमान में कोई और सवार था या नहीं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है।

 

विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की। इस लैंडिंग के दौरान एयरक्राफ्ट का लेफ्ट विंग क्षतिग्रस्त हो गया। विमान कै लैंड होने के बाद आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment