भोपाल
सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री कमल नाथ से आग्रह किया है 'स्वच्छता अभियान' में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आईकॉन ''चश्मे'' का शौचालयों, गंदगी वाले स्थानों, कूड़ेदानों आदि पर प्रदर्शन को पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाये। डॉ.सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा है कि गंदगी वाले स्थानों पर इस आईकॉन का प्रदर्शन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गरिमा और सम्मान के खिलाफ है।
मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बताया है कि बुद्धिजीवियों और वरिष्ठ जन-प्रतिनिधियों ने शिकायत की है कि डस्टबिन, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों, पेशाब घरों, गंदगी वाले स्थानों पर महात्मा गांधी के ''चश्मे'' के आईकॉन का प्रदर्शन विश्व के आदर्श महात्मा गांधी की गरिमा एवं सम्मान के विरुद्ध है। डॉ.सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि गॉधी जी के आईकॉन ''चश्में'' का प्रदर्शन स्वच्छ सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक और शैक्षणिक स्थानों तथा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहरों के आसपास, शासकीय कार्यालयों, चिकित्सालयों आदि में किया जाना ही सम्मान जनक होगा।