मध्य प्रदेश

गर्भवती महिला के ऊपर गिर पड़ी अस्पताल की कर्मचारी, पीठ में घुसी पलंग की रॉड

भोपाल
भोपाल के सबसे बड़े सरकारी सुल्तानिया जनाना अस्पताल (Sultania lady Hospital) में एक महिला कर्मचारी गर्भवती महिला (Pregnant woman) के ऊपर गिर पड़ी. महिला तो बाल-बाल बच गयी लेकिन कर्मचारी की पीठ में पलंग (bed) का सरिया घुस गया. महिला कर्मचारी उस गर्भवती महिला को अकेले ही उठाकर बेड पर शिफ्ट कर रही थी. उसी दौरान ये हादसा हो गया.

सुल्तानिया जनाना अस्पताल में एक प्रसूता को शिफ्ट करने के दौरान एक महिला कर्मी पलंग के ऊपर गिर गई. गर्भवती महिला तो बाल-बाल बच गयी लेकिन पलंग पर गिरने से महिला कर्मचारी की पीठ में लोहे का सरिया घुस गया.घायल कर्मी को फौरन हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना हुई उस समय महिला कर्मी अकेले ही प्रसूता को उठाकर बेड पर शिफ्ट कर रही थी. उसी दौरान महिला का संतुलन बिगड़ा और वो पलंग पर गिर गई.

इन सब के बीच अच्छी बात ये रही कि महिला कर्मी ने अपनी परवाह किए बिना प्रसूता को सही सलामत बेड पर लिटा दिया था जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.इस घटना से महिला कर्मी का खून बहने लगा. आनन-फानन में उसे अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीदिया रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार सुशीला बाई सुलतानिया अस्पताल में साफ-सफाई और हेल्पर हैं. अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उसे वॉर्ड से ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया जा रहा था. जब महिला कर्मी प्रसूता को पलंग से उठाकर स्ट्रेचर पर शिफ्ट कर रही थी उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वो पलंग पर गिर गई.

सुल्तानिया अस्पताल में 185 बेड हैं. लेकिन यहां मरीज़ों की तादाद इतनी ज़्यादा है कि एक वक्त में 250 से ज्यादा महिलाएं भर्ती रहती हैं. अस्पताल में अतिरिक्त बेड लगाने की जगह नहीं है. लिहाजा एक बेड पर दो-दो प्रसूताओं को भर्ती किया जाता है. उनके नवजात बच्चे और परिजन भी उन्हीं बिस्तर पर रहते हैं. दोनों प्रसूताओं के आधे पैर बिस्तर से लटकते रहते है. करवट बदलने पर उन्हें गिरने का डर रहता है. इस वजह से वे रात भर सो नहीं पाती हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment