सामाजिक संस्थाएं और आमजन कर रहे लोगों की मदद
भोपाल. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। ऐसी स्थिति में बेसहारा, गरीब और मजूदरों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं क साथ ही आमजन भी अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर के निर्देश पर पूरे गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से लगातार अब तक प्रतिदिन भोजन के पैकेट एवं भोजन सामग्री वितरित की जा रही है। इसके साथ ही लोगों को राशन सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।
मास्क और सैनिटाइजर भी बांट रहे
गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 56, बरखेड़ा एफ सेक्टर, स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भी लॉकडाउन शुरू होने के बाद से लगातार 800 से 1000 पैकेट भोजन के वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिनों लगभग 100 जरूरतमंद परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें चिन्हित कर भोजन सामग्री जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद केवल मिश्रा द्वारा वितरित की गई।
इस सेवा कार्य में केवल मिश्रा के साथ वार्ड संयोजक अजय सोनी, वार्ड पालक रमेश भारती, बूथ प्रभारी लीलाधर मालवीय, बृजेश चौकसे, राजू यादव, नरेंद्र माली, बसंत भाई, संदीप शुक्ला, संतोष विश्वकर्मा, शुभम गोस्वामी, लोकेश मालवीय सहित कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं।