मध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर राजभवन में सम्मानित होंगे शहीदों के परिजन

भोपाल 
राज्यपाल लालजी टंडन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजभवन में आयोजित सत्कार कार्यक्रम में सेना और पुलिस बल के शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने बताया है कि प्रदेश में पहली बार शहीदों के परिजनों को आमंत्रित कर सम्मानित करने की परम्परा स्थापित की जा रही है।

राज्यपाल के सचिव दुबे ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर 24 से 26 जनवरी तक राजभवन शाम 6 से रात 10 बजे तक आमजन के लिये खुला रहेगा। गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत झाँकियां राजभवन में प्रदर्शित की जाएंगी। इस अवसर पर चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। परम्परानुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment