छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस पर गृहमंत्री अब दुर्ग में और कृषि मंत्री बिलासपुर में करेंगे ध्वजारोहण

रायपुर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को अब गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जिला मुख्यालय दुर्ग और कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जिला मुख्यालय बिलासपुर में ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संशोधित पत्र जारी किया गया है। पूर्व में गृह मंत्री द्वारा बिलासपुर में तथा कृषि मंत्री द्वारा दुर्ग में राष्ट्रीयध्वज फहराने का कार्यक्रम था।

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में झण्डा फहराएंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत कोरबा में और विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मण्डावी कांकेर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है।

इसी तरह मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जांजगीर-चांपा में, श्री टी.एस. सिंहदेव सरगुजा (अम्बिकापुर) में, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर में, श्री अमरजीत भगत जशपुर में, श्री उमेश पटेल रायगढ़ में, डॉ. शिवकुमार डहरिया बलौदाबाजार-भाटापारा में, गुरू रूद्र कुमार बेमेतरा में, श्रीमती अनिला भेंडि?ा बालोद में, श्री मोहम्मद अकबर कवर्धा में और श्री कवासी लखमा सुकमा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह कोरिया में और उपाध्यक्ष श्री वृहस्पत सिंह बलरामपुर-रामानुजगंज में, उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरो गरियाबंद जिले में ध्वजारोहरण करेंगे। मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लालजीत सिंह राठिया मुंगेली में एवं उपाध्यक्ष डॉ. श्रीमती लक्ष्मी धु्रव धमतरी में, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल बीजापुर में और उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम दंतेवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे। सांसद श्री दीपक बैज नारायणपुर में, विधायक श्री धनेन्द्र साहू महासमुंद में, श्री सत्यनारायण शर्मा राजनांदगांव में और श्री मोहनलाल मरकाम कोण्डागांव जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment