रायपुर
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बलरामपुर जिले के तातापानी में आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने हितग्राहियों में नवीन राशनकार्ड वितरण किया। इस मौके पर श्री भगत ने बलरामपुर जिले में वेयर हाउस निर्माण की घोषणा की। उन्होंने तातापानी महोत्सव के लिए 10 लाख देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज क्षेत्र के विधायक श्री बृहस्पत सिंह भी उपस्थित थे।
बलरामपुर के हाईस्कूल ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में पहली बार यूनिवर्सल पीडीएस सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसके तहत् प्रदेश में सभी का राशन कार्ड बनेगा एवं सभी को सस्ता चावल दिया जाएगा। इस योजना के तहत् गरीबी रेखा के हितग्राहियों को एक रुपए किलो चावल तथा एपीएल वर्ग के लोगों को 10 रुपए किलो में चावल दिया जाएगा। कार्यक्रम में बताया गया कि जिले में कुल एक लाख 58 हजार 946 राशन कार्ड बनाया गया है, जिसमें एक लाख 53 हजार 875 ग्रामीण एवं 5 हजार 72 शहरी राशन कार्डधारी हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री मुमताज अंसारी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज गुप्ता, गणमान्य नागरिक क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।