मोतिहारी
सीएम नीतीश कुमार पूरे सूबे में दौरा कर बिहार में शराबबंदी के फायदे बता रहे हैं। मंच से शराबबंदी के सख्ती से लागू होने का हवाला दे रहे हैं और जो हकीकत है वो यह साबित करती है कि सरकार के शराबबंदी के दावे खोखले हैं।
वीडियो मोतिहारी जिले का है। क्लास रुम में पार्टी करते ये तीन महाशय नीतीश सरकार के वो टीचर हैं जिनपर बच्चों के भविष्य के साथ साथ बिहार के भविष्य की जिम्मेदारी है। लेकिन आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि ये टीचर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाय दारू की एक एक बूंद निचोड़ने में लगा है।
बताया जाता है कि यह वीडियो मधुबन के एक सरकारी स्कूल का है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वीडियो में स्कूल के प्रिंसिपल गजेन्द्र और दो शिक्षक दारू के साथ मीट भात का मजा ले रहे हैं। लेकिन हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।