लुसाने
अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए शनिवार को एफआईएच प्रो लीग के मैचों को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया। भारतीय टीम भी एफआईएच प्रो लीग में खेलती है जिसे अगले मुकाबले में 26 अप्रैल को बर्लिन में जर्मनी से खेलना है। एफआईएच ने कहा कि उसने यह निर्णय विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सिफारिशों और सूचना और दुनिया भर में कई देशों की सरकारों और स्थानीय अधिकारियों द्वारा लिये गये फैसलों के आधार पर किया है। विश्व संस्था के बयान के अनुसार, ‘‘अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ और सभी भाग लेने वाले राष्ट्रीय संघों ने खेले जा रहे एफआईएच हाकी प्रो लीग के सभी मैचों को तुरंत प्रभाव से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है।
Following the latest information and recommendations from the @WHO around the world regarding the current #Covid_19 outbreak, FIH and all participating National Associations have decided to put all #FIHProLeague matches currently scheduled until 15 April on hold.
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) March 13, 2020