नई दिल्ली
तेजी से फैलते कोरोना वायरस के कारण सेंसेक्स आज 2900 अंकों से ज्यादा डूबकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 3200 अंकों से ज्यादा तक लुढ़क गया था। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर आज करीब 8 फीसदी तक लुढ़का और यह 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। आज उसका शेयर 1063 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान यह 1048 तक पहुंच गया था।
27 दिसंबर 2019 को साल के आखिरी कारोबारी दिन रिलायंस का शेयर 1537 रुपये का था। पिछले 70 दिनों में शेयर का भाव घटकर 1063 पर पहुंच गया। एक शेयर की कीमत करीब 475 रुपये तक घट गई है। मतलब कोरोना और अन्य कारणों से रिलायंस के शेयर में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई है।
शेयर मार्केट में मचे हाहाकार के कारण मुकेश अंबानी की संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इन 70 दिनों में उनकी संपत्ति को करीब 15.20 अरब डॉलर (1.11 लाख करोड़) का नुकसान हुआ है। इसकी वजह से उनसे एशिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा भी छिन गया। एशिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा अब अलीबाबा के फाउंडर जैक मा के पास चला गया है।
डूब रहा शेयर बाजार, पर ये 9 शेयर देंगे आपको बंपर रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS सिक्यॉरिटीज ने रिलायंस के शेयर के भविष्य को लेकर कहा कि यह निवेश का शानदार मौका है। उसके मुताबिक, अगले 12 महीने में इसके शेयर में 60 पर्सेंट तक की तेजी आएगी और यह 1840 के टार्गेट प्राइस को टच करेगा।