देश

कोरोना वायरस की दहशत: ट्विटर ने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा

नई दिल्ली   
कोरोना वायरस के चलते ट्विटर ने अपने कर्मचारियों से घर से ही काम करने को कहा है। वहीं आईटी कंपनी टीसीएस और एचसीएल ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें। 

ट्विटर की पीपुल टीम के प्रमुख जेनिफर क्रिस्टी ने भारत समेत सभी देशों में अपने कर्मचारियों को घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) का विकल्प दिया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 3,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। 

वहीं, टीसीएस ने कहा कि कंपनी इस बारे में सभी वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों के साथ काम कर रहे हैं। कंपनी ने इटली में ऐहतियाती उपाय के तहत वर्क फ्रॉम होम को लागू किया है और कर्मचारियों की यात्रा पर अंकुश लगाया है। 

एचसीएल ने कहा कि उसने प्रभावित देशों में आपदा बचाव योजना लागू की है। जहां तक संभव है वह कर्मचारियों को समर्थन दे रही है। कंपनी ने कहा कि उसने वर्क फ्रॉम होम रणनीति लागू की। यात्रा को लेकर भी परामर्श जारी किया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment