विदेश

कोरोना वायरसः चीन से आए 406 भारतीयों का टेस्ट निगेटिव, कल से जा सकेंगे घर

नई दिल्ली
चीन के वुहान से लौटे सभी 406 लोगों की अंतिम जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। इन सभी लोगों को आईटीबीपी के एक अलग केंद्र में रखा गया है। उन्हें चरणबद्ध तरीके से सोमवार सुबह से छुट्टी दी जाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डॉक्टर्स की एक टीम ने शुक्रवार को यहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पृथक केंद्र से इन सभी लोगों के नमूने एकत्र किए थे। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि सभी लोगों के नमूनों की जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि इनमें सो कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उचित मेडिकल प्रोसेस और प्रोटोकॉल के साथ जारी किए गए परामर्श के आधार पर सभी 406 व्यक्तियों को सोमवार से चरणबद्ध तरीके से छुट्टी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने कहा था कि 15 जनवरी के बाद कोई भी भारतीय चीन से आएगा तो उन्हें एहतियातन पृथक केंद्र में रखा जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment