लखनऊ
कोरोना वायरस के चलते स्कूलों में हुई छुट्टी का असर माध्यमिक स्तर के स्कूलों की घरेलू परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा। वहीं 16 अप्रैल से यूपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन भी पहले से तय कार्यकम के तहत होगा। ये जानकारी माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने दी है।
मुख्यमंत्री द्वारा छुट्टी घोषित करने के बाद शिक्षक मांग कर रहे है कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन भी टाला जाए क्योंकि जिले में एक ही मूल्यांकन केंद्र होता है।
दूसरी तरफ, प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों ने भी निष्ठा ट्रेनिंग को स्थगित करने की मांग की है। उनका कहना है कि एक प्रशिक्षण के दौरान 50 से 100 शिक्षक मौजूद रहते हैं। ऐसे में वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा होगा। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा है कि सरकार बच्चों के साथ शिक्षकों की सेहत का भी ख्याल रखे। सरकार इस तरह की ट्रेनिंग को स्थगित करे।