नई दिल्ली
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अब दिल्ली सरकार ने कोरोना की वजह से महत्वपूर्ण फैसला लिया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार के दफ्तरों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर भी रोक लगा दी गई है।
मनीष सिसोदिया ने संवाददताओं से बातचीत में कहा कि 31 मार्च तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। यानी पांचवीं क्लास तक के बच्चों के सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार यह फैसला कल यानी शुक्रवार, 6 मार्च से लागू होगा। इनमें सरकारी, प्राइवेट, ऐडेड, एनडीएमसी सभी स्कूल शामिल हैं। हमने कोरोना वायरस को लेकर सभी स्कूलों को अडवाइजरी जारी की है।
इसके साथ अलावा कोरोना को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने एक और ऐहतियातन कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने अस्थाई तौर पर अपने दफ्तरों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी है।