नई दिल्ली
केन्या की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने वर्ष 2020 में जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये 60 लाख डॉलर का भारी भरकम बजट रखा है। केन्या ने साथ ही 24 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये करीब 100 एथलीटों के दल को उतारने का फैसला किया है। केन्या ने इससे पिछले 2016 रियो ओलंपिक खेलों के लिये अपना 89 एथलीटों का दल उतारा था।
केन्या के राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष पॉल टेरागाट ने कहा कि उन्होंने खेलों में ट्रैक एंड फील्ड और मुक्केबाजी के अलावा कई अन्य खेलों में भी एथलीटों को उतारने का फैसला किया है। अभी तक केन्या के 50 खिलाड़यिों ने तैराकी, एथलेटिक्स, रग्बी महिला और रग्बी पुरूष खेलों के लिये ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।
टेरागाट ने कहा,“ केन्या ओलंपिक खेलों के लिये छह लाख डॉलर की राशि तैयारियों में खर्च करेगा जबकि ढाई लाख डॉलर का उपयोग क्वालिफिकेशन के लिये किया जाएगा।” केन्या ने जापान के कुरूमे शहर को अपने खिलाड़यिों की ट्रेनिंग कैंप के रूप में चुना है और वे मई में वहां पहुंच जाएंगे ताकि जापान के मौसम के अनुकूल खुद को ढाल सकें।
केन्या ने 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में छह स्वर्ण, छह रजत और एक कांस्य सहित कुल 13 पदक हासिल किये थे जो उसके ओलंपिक इतिहास का सबसे सफल वर्ष रहा था। उसे ये सभी पदक ट्रैक एंड फील्ड वर्ग में हासिल हुये थे जिसमें उसके स्टार एथलीट रूडिशा ने 800 मीटर में अपने खिताब का बचाव किया था।