मध्य प्रदेश

केन्द्र को राज्यों के हक का पैसा नहीं रोकना चाहिए: ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। कांग्रेस के राष्टÑीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि केन्द्र को राज्यों के हक का पैसा नहीं रोकना चाहिए। विकास का जिम्मा केन्द्र का भी होता है। ऐसे में फंड रिलीज करना केन्द्र सरकार की नैतिक जिम्मेदारी होती है। इसमें किसी तरह की कटौती नहीं की जानी चाहिए, ताकि राज्यों का विकास सही ढंग से हो सके।
ग्वालियर प्रवास पर आए पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलवे स्टेशन पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान केन्द्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की भूमिका होती है राज्यो को फंड उफलब्ध कराने की, लेकिन वर्तमान समय में फंड बढ़ाने के बजाय उसमें कटौती की जा रही है। यह सीधी सीधा संवैधानिक ढांचे का अपमान है। जीएसटी या अन्य मद से राज्यों को बरामर फंड उपलब्ध कराना चाहिए। दिल्ली चुनाव में नेताओं की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में गलत शब्दों का इस्तेमाल नही होना चाहिए। यह एक ही दिन की बात नही है। कई बार ऐसे उदाहरण देखने को मिलते है। राजनीति में भाषा का स्तर गिर गया है। उन्होंने कहा कि राजनीति का स्तर होना चाहिए, लेकिन राजनीति स्तर से नीचे नहीं होना चाहिए।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment