खेल

केएल राहुल ने शानदार रन आउट से टॉम ब्रूस को भेजा पवेलियन 

 नई दिल्ली 
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने सीरीज में सबसे अधिक 224 रन बनाए और 'मैन ऑफ द सीरीज' बने। उन्होंने विकेट के पीछे भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन कैच लपके और एक स्टंप भी किया। इसी के साथ माउंट मॉनगनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवे टी-20 मैच में केएल राहुल ने शानदार कोशिश करते हुए टॉम ब्रूस को रन आउट किया। उनके इस रन आउट की तारीफ सोशल मीडिया पर की जा रही है। 

न्यूजीलैंड की पारी के चौथे ओवर में संजू सैमसन और केएल राहुल की पार्टनरशिप ने टॉम ब्रूस को पवेलियन की राह दिखाई। न्यूजीलैंड की टीम ने 17 रन के कुल स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया। टॉम ब्रूस 3 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। 
 
टिम सीफर्ट और टॉम ब्रूस के बीच कुछ गलतफहमी हुई। इस गलतफहमी का फायदा टीम इंडिया ने उठाया। गेंद सीधा संजू सैमसन के हाथों में गई और उन्होंने बिना एक भी पल गंवाएं विकेट की तरफ थ्रो किया। केएल राहुल ने इस थ्रो को समझते हुए तुरंत दौड़ लगा दी और डाइव लगाकतर गेंद को लपक कर सीधा विकेटों में दे मारा। केएल राहुल की इस सूझबूझ और चपलता की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जा रही है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment