धमतरी
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2020 के तहत 28 जनवरी को पहले चरण का मतदान जिले की जनपद पंचायत धमतरी और कुरूद में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। स्थानीय निर्वाचन होने के कारण मतदान का प्रतिशत काफी उत्साहजनक रहा। स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सम्पन्न हुए मतदान में जनपद पंचायत कुरूद में 90.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि जनपद पंचायत धमतरी के 88.09 प्रतिशत ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत कुरूद के 303 मतदान केन्द्रों में एक लाख 50 हजार 678 मतदाता सूचीबद्ध हैं, जिनमें 75 हजार 312 पुरूष और 75 हजार 366 महिला मतदाता सम्मिलित हैं। इनमें से एक लाख 36 हजार 765 मतदाताओं ने वोट डाले, जो कि कुल मतदाता का 90.77 प्रतिशत है। इनमें 68 हजार 896 पुरूष (94.48 प्रतिशत) तथा 67 हजार 869 महिला (90 प्रतिशत) मतदाता शामिल हैं। यानी जनपद पंचायत कुरूद में इस बार महिला मतदाताओं से अधिक पुरूष मतदाताओं ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में अपनी पसंद के प्रत्याशी का चुनाव करने में अपनी सहभागिता निभाई। इसी तरह जनपद पंचायत धमतरी की बात करें तो यहां कुल एक लाख 39 हजार 089 मतदाता हैं, जिनमें से 68 हजार 801 पुरूष, 70 हजार 287 महिला मतदाता तथा 01 अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं। मंगलवार को हुए मतदान में जनपद पंचायत धमतरी के 243 मतदान केन्द्रों में कुल एक लाख 22 हजार 520 मतदाताओं ने वोटिंग की, जो कि कुल मतदाताओं का 88.9 प्रतिशत है। इनमें से 62 हजार 700 पुरूष मतदाताओं (91.13 प्रतिशत) व 59 हजार 820 महिला मतदाताओं (85.11 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। धमतरी जनपद पंचायत में भी कुरूद की भांति पुरूष मतदाताओं की महिला मतदाताओं की अपेक्षा अधिक भागीदारी रही। ग्राम पंचायत गागरा में वार्ड क्रमांक-11 में पंच के निर्वाचन के संबंध में प्रतीक आबंटन में त्रुटि होने के मतदान नहीं किया गया, जबकि शेष जिले में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ।