छत्तीसगढ़

किसान परिवार के जमीन पर कब्जा,आमरण अनशन पर बैठेगा

रायपुर
राजधानी से लगे धरसींवा थाना क्षेत्र में एक किसान एसकेएस उद्योग पर उनकी जमीन पर कब्जा कर लेने व मुआवजा नहीं दिए जाने से काफी व्यथित है,सभी जगह वह गुहार लगा चुका लेकिन कहीं पर उन्हे न्याय नहीं मिला,अब तो वह शासन के समक्ष इच्छा मृत्यु भी मांग चुका है और वह सोमवार से परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठ रहा है।

ग्राम पंचायत मुरेठी के किसान बाबूलाल निषाद ने अपनी सवा एकड़ जमीन पर एसकेएस उद्योग द्वारा जबरिया कब्जा कर लिए जाने का आरोप लगाया है। उद्योग प्रबंधन से बार बार मुआवजा राशि की मांग की लेकिन रसूकदार व्यक्ति होने के कारण उसका कुछ हो नहीं रहा है। वह पुलिस में भी शिकायत कर चुका है लेकिन कहीं पर भी कुछ सहयोग नहीं मिला। क्योकि यही एकमात्र जमीन है जिससे व परिवार का भरण पोषण करता है। अब यह परिवार कल से आमरण अनशन पर बैठ रहा है।

धरसीवा तहसीलदार हरिओम द्विेदी का कहना है कि किसान का आवेदन तो उक्त उद्योग के द्वारा जमीन हथियाने के संदर्भ में मिला है,जांच में यदि आरोप सही पाया गया तो कार्रवाई होगी। धरसीवा थानेदार नरेंद्र बंछोर ने भी स्वीकारा कि किसान से शिकायत मिली है और जांच की जा रही है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment