मध्य प्रदेश

किसान आक्रोश आंदोलन में आज प्रदेश भर में किसानों के साथ भाजपा ने किया प्रदर्शन

भोपाल
भाजपा ने किसान आक्रोश आंदोलन में आज प्रदेश भर में एक साथ किसानों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली के भारी भरकम बिल आने पर बिलों की होली जलाई गई और कर्जमाफी तथा बाढ़ राहत का मुआवजा नहीं मिलने पर कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। कई जिलों में धारा 144 लागू होने के बावजूद भाजपा नेताओं ने सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन में हिस्सेदारी की। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज रीवा में प्रदर्शन का नेतृत्व करने पहुंचे हैं। वहां उन्होंने पहले कर्जमाफी का फायदा नहीं मिलने और फसल खराब होने के कारण आत्महत्या कर लेने वाले किसान वंशपति साहू के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद शिवराज गांव की खराब फसलों को देखने खेतों में गए। फिर रीवा आकर प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए जो भी कहा, उसे पूरा नहीं किया। आपदा और अन्य कारणों के नाम पर राज्य सरकार और राशि मांग रही है जबकि केंद्र से पहले ही इसके लिए राशि मिल चुकी है। कमलनाथ सरकार ने न तो कर्ज माफ किया। न राहत राशि दी और न ही बिजली बिल हाफ किया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment