गरियाबंद
सोमवार को गरियाबंद ब्लाक अंतर्गत पांच सहकारी समिति के 11 धान उपार्जन केंद्र के किसानों द्वारा कलेक्टर को राज्यपाल और सीएम के नाम ज्ञापन सौंप गया है और मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद ब्लाक अंतर्गत पांच सहकारी समिति के 11 धान उपार्जन केंद्र के किसानों द्वारा समर्थन मूल्य में राज्य सरकार द्वारा किये गए घोषणा के अनुरूप 2500 रुपए की मांग एवं किसानों का धान खरीदी में की गई कटौती तथा खेती रकबा कम किये जाने का विरोध करते हुए रविवार को ग्राम सडक पर सूली में क्षेत्र के किसान ने बैठक की। बैठक में सभी किसानों द्वारा सामूहिक निर्णय कर सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए राज्यपाल व मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि तीन दिनों के अंदर किसानों की मांगों पर किसान हित में शासन-प्रशासन कोई द्वारा निर्णय नहीं लिया जाता तो सडक पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।