वाराणसी
काशी के लब्ध प्रतिष्ठित परिवार की बेटी बिहार में जज बनने जा रही है। प्रकांड विद्वान और आयुर्वेदाचार्य पं. यदुनंदन उपाध्याय की पौत्री आरती उपाध्याय ने बिहार में पीसीएस (जे) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आरती के पिता गिरीशचंद्र उपाध्याय वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।
बीएचयू से बीकॉम के बाद एलएलबी करनेवाली आरती फिलहाल यहीं से एलएलएम कर रही हैं। उन्होंने पीसीएस (जे) अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है। आरती के दादा पं. यदुनंदन उपाध्याय का नाम पद्मभूषण पं. बलदेव उपाध्याय के लिखे ग्रंथ ‘काशी की विद्वत परंपरा’ में भी शामिल है।