खेल

कांस्य पदक के लिये भिड़ेंगे वीर देव गुलिया, नवीन भी रेपेशेज दौर में

बुडापेस्ट
वीर देव गुलिया (79 किग्रा) यूडब्ल्यूडब्लयू अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारने के कारण अब कांस्य पदक के मुकाबले में भिड़ेंगे। गुलिया ने शुरू से शानदार फार्म दिखायी। उन्होंने हंगरी के बोतोंड लुकास को 3-1 से हराने के बाद चीन के लिगान चाइ को 7-2 से पराजित करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। गुलिया ने सोमवार की रात को अंतिम आठ में भी प्रभावशाली प्रदर्शन करके मंगोलिया के बातजुल दामजिन को 12-1 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में हालांकि इस 22 वर्षीय पहलवान का सफर अजरबेजान के अबुबाकर अबाकारोव ने थाम दिया जिन्होंने 8-1 से जीत दर्ज की। गुलिया अब कांस्य पदक के लिये प्लेऑफ मैच खेलेंगे। इस बीच 70 किग्रा में नवीन क्वालीफाईंग मुकाबले में रूस के 16वीं वरीयता प्राप्त चेरमेन वालीव से 0-11 से हार गये। 

रूसी खिलाड़ी के फाइनल में पहुंचने के कारण नवीन को रेपेशेज में खेलने का मौका मिला जहां उनका मुकाबला मंगोलिया के तेमुलेन एनखतुया से होगा। गुलिया के अलावा भारत के अन्य पहलवानों में श्रवण (65 किग्रा) और आकाश एंतिल (97 किग्रा) ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। श्रवण ने कजाखस्तान के शीर्ष वरीयता प्राप्त रिफात सैबोतालोव को 8-6 से हराया लेकिन क्वार्टर फाइनल में वह फ्रांस के इलमान मुखातरोव से 6-10 से हार गये। फ्रांसीसी पहलवान फाइनल में नहीं पहुंच पाया जिससे भारतीय को रेपशेज का मौका भी नहीं मिला। आकाश ने 97 किग्रा में चीन के ली झू को 10-0 से हराया लेकिन अंतिम आठ में वह उक्रेन के दानयलो स्टासिक से 5-9 से हार गये। नवीन (57 किग्रा) को क्वालीफाईंग दौर में ही तुर्की के अहमद दुमान से हार का सामना करना पड़ा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment