देश

कांस्टेबल भर्ती के लिए 38,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

शिमला
 हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश पुलिस के लिए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने के करीब एक महीने बाद रविवार को पुन:परीक्षा करायी गयी जिसमें 38,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के छह लोग 12 अगस्त को परोल और कांगड़ा जिलों में अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए थे, इसी कारण सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। बाद में इस संबंध में और गिरफ्तारियां हुई थी । अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हुई एक घंटे की पुन:परीक्षा में कुल 38,277 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि मोबाइल की मदद से होने वाली नकल रोकने के लिए जैमर्स लगाए गए थे ।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment