देश

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन के घर पर हमला

नई दिल्ली
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के आवास पर मंगलवार को हमला हुआ है। मंगलवार शाम को हमलावरों ने अधीर रंजन के दिल्ली स्थित आवास को निशाना बनाया है। आरोप है कि हमलावरों ने अधीर रंजन चौधरी की पिटाई कर दी। इस हमले में घर पर मौजूद स्टॉफ को भी चोट आई है। स्टॉफ का आरोप है कि हमलावर घर में घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उनकी पिटाई कर दी।

इस हमले की शिकायत पुलिस से की गई है। बताया गया है कि मंगलवार शाम 5:30 बजे हमलावरों ने अधीर रंजन चौधरी के आवास पर हमला किया।

मालूम हो कि अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बेरहमपुर सीट से सांसद हैं। बंगाली परिवार से आने वाले अधीर रंजन का जन्म 2 अप्रैल 1956 को हुआ था। अधीर 1996 से राजनीति में हैं। इसी साल पह पहली बार विधायक बने थे। 1999 में वह पहली बार सांसद बने थे।

लोकसभा में अधीर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अधीर रंजन कई मौकों पर बीजेपी और मोदी सरकार को घेरने के दौरान आक्रामक होते रहे हैं।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment