देश

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बोलीं- योगी राज में हर साल बढ़ रहे बेरोजगार

लखनऊ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं. अब रोजगार (Employment) के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करके कहा योगी राज में उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'सरकार का काम होता है कि नौकरियां दें लेकिन यूपी सरकार हर साल बेरोजगारों को बढ़ाने का काम कर रही है. मंत्रीजी ने विधानसभा में जवाब देकर कहा कि पिछले दो साल में 12.5 लाख पंजीकृत बेरोजगार बढ़ गए. अब बीजेपी वालों के नकली दावों को देखिए और उनकी हकीकत देखिए. युवा बुरी तरह परेशान है.'

इसी के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें बेरोजगारों का आंकड़ा दर्शाया है. इसमें 30 जून, 2018 में बेरोजगारों की संख्या 21,39,811 बताई है. वहीं 7 फरवरी, 2020 में 33,93,530 बताई है.

इससे पहले 13 फरवरी को भी उन्होंने एक ट्वीट किया था, 'उप्र सरकार को अब साफ-साफ कह देना चाहिए कि उसने तीन साल तक जनता से झूठ बोला. असल में प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है. राजधानी में कचहरी में वकीलों पर बम से हमले हो रहे हैं. राजधानी से लेकर सुदूर क्षेत्र तक कोई सुरक्षित नहीं है. क्या व्यवस्था है ये?'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'यूपी में रोज महिलाओं के खिलाफ दिल दहला देने वाली घटनाएं हो रही हैं. फिरोजाबाद में पीड़िता के पिता की हत्या कर दी गई. सीतापुर में बच्ची का बलात्कार कर हत्या कर दी गई. कहां है सरकार? बीजेपी राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ा है मगर वे कोई जिम्मेदारी भी नहीं ले रहे.'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment