नई दिल्ली
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए बुधवार को ईडी के अधिकारी तिहाड़ जेल पहुंचे। इसके अलावा कार्ति चिदंबरम और नलिनी चिदंबरम भी तिहाड़ जेल पहुंचे हैं।
बता दें दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से तिहाड़ में आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले के सिलसिले में पूछताछ करने और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तार करने की इजाजत दे दी थी।
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। मामला सीबीआई ने दर्ज किया था। चिदंबरम की 21 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद से वह मंगलवार तक 55 दिन हिरासत में बिता चुके हैं।
कोर्ट ने कहा कि ईडी के तीन अधिकारी बुधवार सुबह 8:30 बजे के बाद चिदंबरम से पूछताछ कर सकते हैं। अदालत ने जेल अधीक्षक से इस संबंध में जरूरी बंदोबस्त करने को कहा। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चिदंबरम से पूछताछ की अर्जी को कबूल कर लिया था।