नई दिल्ली
महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस, शिवसेना और बीजेपी की अलग-अलग मैराथन बैठकों का दौर जारी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों ने शिवसेना को समर्थन देने की इच्छा जताई है. इस बाबत वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकाजुर्न खड़गे पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारी कांग्रेस से कोई दुश्मनी नहीं है. इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सरकार बनाने के लिए पूछा था. चुनावों के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर आई थी.
कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश: खड़गे
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी को विपक्ष में बैठने का जनादेश जनता ने दिया है और हम उसे स्वीकार करते हैं. उन्होंने गठबंधन कर किसी अन्य दल के साथ सरकार बनाने पर कहा कि अब पार्टी हाई कमान को इस बारे में कोई फैसला लेना है. शिवसेना के साथ जाने को लेकर आ रही खबरों में खड़गे ने कहा कि इसमें कुछ तथ्य नहीं है क्योंकि हमें और एनसीपी को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को चुनाव में बहुमत हासिल हुआ है लेकिन नतीजे आते ही दोनों दलों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर दो फाड़ हो गई है जिसके चलते अभी तक वहां सरकार गठन नहीं हो सका है.