मध्य प्रदेश

कांग्रेस का कलेक्टरों को राष्टÑपति के नाम ज्ञापन, केंद्र सरकार कर रही टढ से भेदभाव

भोपाल। किसानों को लेकर प्रदेश में आज राजनीति अपने चरम पर है। कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे की सरकारों पर आरोप लगाकर प्रदर्शन और ज्ञापन दे रही है। सत्ताधारी दल कांग्रेस किसानों के मामले में केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगा रही है। वहीं भाजपा सरकार किसानों को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगा रही है।
कांग्रेस ने आज सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भोपाल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा और ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय जवाहर भवन के बाहर धरना दिया। इसके बाद दोपहर में सभी ने राजभवन जाकर राष्टÑपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अतिवृष्टि से प्रदेश भर में हुए नुकसान के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र से पैसा मांगा है, लेकिन केंद्र सरकार ने भेदभाव करते हुए अब तक एक पैसा भी नहीं दिया है, जबकि कर्नाटक और बिहार को यह राशि दे दी गई है। प्रदेश के साथ पक्षपात पूर्ण रवैये से यहां के किसानों और अतिवृष्टि से प्रभातिव हुए लोगों को पूरी तरह से राहत नहीं मिल पा रही है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment