राजनीति

कश्मीर पर विपक्ष के बयान का विदेशों में हो रहा इस्तेमाल- महाराष्ट्र में चुनावी शंखनाद कर बोले PM मोदी

 नासिक 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नासिक में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। यहां वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान को शुरू करेंगे। इसके अलावा वे महजनादेश यात्रा का समापन भी करेंगे। बता दें कि ये यात्रा राज्य से मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शुरू किया था। गौरतलब है कि बीते 12 दिनों में ये दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र महाराष्ट्र में हैं। इससे पहले 7 सितंबर को उन्होंने मुंबई और औरंगाबाद का दौरा किया था। यहां उन्होंने कई विकासीय परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। 
 
-पीएम मोदी ने कहा कि नासिक की पवित्र धरती से मैं देशभर में बयान बहादुरों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि प्रभु श्रीराम के खातिर भारत की न्याय प्रणाली के प्रति अपनी श्रद्धा रखें।

-मोदी ने कहा कि टूरिज्म के साथ यहां उद्योगों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, मेक इन इंडिया के अभियान को भी नाशिक और महाराष्ट्र में गति मिल रही है। आने वाले समय में नाशिक भारत की सुरक्षा के साजो सामान का निर्माण करने वाला अहम सेंटर बनने वाला है। यहां डिफेंस इनोवेशन हब बने इसपर काम चल रहा है

-पीएम मोदी ने कहा कि यहां नासिक में ही आप देख सकते हैं कि कैसे देश के दूसरे हिस्से से यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। यहां के हवाई अड्डे को उड़ान योजना से जोड़ा गया है। साथ ही, स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाशिक को रामायण सर्किट में शामिल किया गया है

-पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्ष में भाजपा की सरकारों ने महाराष्ट्र को विकास का डबल इंजन दिया है। यहां युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर बनाने पर बल दिया है। महाराष्ट्र में हैरिटेज टूरिज्म की संभावनाओं को तराशा जा रहा है।

-पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 तक भारत को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करने का अभियान भी तेज़ी से चल रहा है। 2 अक्टूबर तक, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंति देश मना रहा है, तब तक बड़ी मात्रा में प्लास्टिक से जुड़े कचरे से हमें देश को निजात दिलानी है। 

-पीएम मोदी ने कहा कि देश की गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति के मिशन का पहला पड़ाव हमने पूरा कर लिया है।  कुछ दिन पहले औरंगाबाद में ही देश का 8 करोड़वां उज्जवला गैस कनेक्शन दिया गया है।

-पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर गरीब परिवार को अपना पक्का घर देने के संकल्प को पूरा करने के लिए हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र सहित पूरे देश में करीब 2 करोड़ आवास बन चुके हैं।

-पीएम मोदी ने कहा कि इस धरती ने ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले, डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर जैसे अनेक समाज सुधारकों को गढ़ा है।  इन्होंने भारत में सामाजिक समरसता की भावना विकसित की, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित को सम्मान के साथ जीने के लिए प्रेरित किया।

-पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र की इस धरती ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर जैसे महान सपूत को जन्म दिया है। स्वतंत्रता के लिए हर यातना को मुस्कराहट के साथ सहने वाले सावरकर ने हमें राष्ट्रवाद के अभूतपूर्व संस्कार दिए हैं

-पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र की इस भूमि की विशेषता है कि यहां हमारी आस्था की विरासत तो है ही, वीरता और राष्ट्रभक्ति का भी स्वर्णिम इतिहास रहा है।  छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य का संकल्प लेकर, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने का आदर्श हमारे सामने रखा था। 

-लेकिन ये पूरा महाराष्ट्र जानता है, पूरा भारत जानता है, पूरी दुनिया जानती है कि आतंक की फैक्ट्री कहां पर है और जुल्म और शोषण की तस्वीरें कहां से आती हैं: पीएम मोदी

-कांग्रेस की कन्फ्यूजन तो मुझे समझ आती है, लेकिन शरद पवार जैसा अनुभवी नेता जब कुछ वोट के लिए गलत-बयानी करने लगे, तब दुख होता है। शरद पवार जी को पड़ोसी देश अच्छा लगता है, वो उनकी मर्जी है।  वहां के शासक-प्रशासक उनको कल्याणकारी लगते हैं, ये भी उनका अपना आकलन है: पीएम मोदी

-इतना बड़ा फैसला देश ने लिया है, ये ठीक से लागू हो पाए और कम से कम परेशानी के साथ लागू हो पाए, इसके लिए पूरा देश एकजुट है। लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस के, NCP के वरिष्ठ नेताओं को जिस तरह का बर्ताव और सहयोग करना चाहिए था, वैसा दिख नहीं रहा:  पीएम मोदी

-जम्मू कश्मीर और लद्दाख नई संभावनाओं को गले लगा रहा है, लेकिन मैं हैरान हूं कि विपक्ष के हमारे साथी इसमें भी राजनैतिक स्वार्थ ढूंढ रहे हैं: पीएम मोदी

-लेकिन जम्मू कश्मीर के युवा साथी, माताएं-बहनें, हिंसा के इस लंबे दौर से बाहर निकलने के लिए अब मन बना चुके हैं। वो अब विकास चाहते हैं, रोज़गार के नए अवसर चाहते हैं। आपका ये सेवक, आपकी सरकार जम्मू कश्मीर के, लद्धाख के लोगों के साथ मिलकर विकास का नया युग शुरु करने के लिए प्रतिबद्ध है।: पीएम मोदी

-देश को ऐहसास है कि इस फैसले की आड़ में अस्थिरता और अविश्वास फैलाने की तमाम कोशिशें सरहद के पार से हो रही हैं। जम्मू कश्मीर में हिंसा भड़काने की भरपूर कोशिशें हो रही हैं: पीएम मोदी

-ये फैसला भारत की एकता और अखंडता के लिए तो था ही, जम्मू कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं, उनके सपनों की पूर्ति का भी माध्यम बनने वाला है:  पीएम मोदी
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment