छत्तीसगढ़

कलेक्टर के घर चोरी, हाईप्रोफाइल चोर कोलकाता में पकड़ाए

रायपुर
लगता है चोर को भी भनक लग गई थी कि चोरी वे कलेक्टर के घर कर रहे हैं और पकड?े में पुलिस भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी तभी तो चोरी के बाद हवाई जहाज से उड़कर कोलकाता पहुंच गए थे। लेकिन सवाल पुलिस की नाक का था इसलिए स्वंय एसपी साहब इसकी कमांडिंग कर रहे थे।

कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के रायपुर स्थित सरकारी बंगले में बीते दिनों हुए चोरी मामले में पुलिस ने कोलकाता से आरोपियों को पकड़ा है. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद एक चोर की तस्वीर एटीएम से पैसे निकालते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. यही उन तक पहुंचने का सबसे बड़ा सबूत पुलिस के हाथ लगा था. इसी सबूत के जरिए कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई और आखिरकार पुलिस इन तक पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से उस चोर का पीछा करना शुरू किया, तो चला कि वे फ्लाइट से कोलकाता भाग गए है. एसएसपी आरिफ शेख के नेतृत्व में टीम कोलकाता भेजा गया और रेकी कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई. आरोपियों के पास से चोरी की गई ज्वेलरी और नगदी भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.करीब 6 लाख 72 हजार रूपए के ज्वेलरी चुरा ले गए थे. उसके बाद कलेक्टर के घर की महिला केयरटेकर ऋतु बेहरा के एटीएम से 50 हजार रुपए निकाल लिए थे.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment