बेमेतरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा जिला के बेरला प्रवास पर थे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम वापस लौट गए. लेकिन उनके कार्यक्रम से लौटते ही जिला मुख्यालय लौट रहे कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी और एसपी प्रशांत ठाकुर ने सरदा के पास स्थित दाऊ पूरनलाल पेट्रोल पंप में दबिश दे दी. अचानक कलेक्टर और एसपी को देखकर पंप में मौजूद लोग हड़बड़ा गए. इससे पहले कि लोग वहाँ कुछ समझ पाते धड़ाधड़ कार्रवाई शुरू.
मसला था धान के अवैध परिवहन, संग्रहण और भंडारण का. पंप के पास खड़े वाहन के निरीक्षण करने पर उसमें 65 क्विंटल का अवैध धान मिला. दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर धान को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे भी मौजूद थे.