देश

कर्ज वसूली को मनोहर जोशी प्रवर्तित कोहिनूर ट्रस्ट की जमीन बेचेंगे बैंक

मुंबई
बैंक ऑफ महाराष्ट्र कोहिनूर एजुकेशन ट्रस्ट की जमीन को बेचेगा। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी इस न्यास के प्रवर्तक हैं। यह संस्थान बैंकों का करीब 68 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में विफल रहा है। इसके बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने न्यास की जमीन को बेचकर वसूली का फैसला किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से जारी सार्वजनिक नोटिस के अनुसार कुर्ला पश्चिम में स्थित 4,196.78 वर्ग मीटर का यह भूखंड बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के पास गिरवी है। न्यास पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 15.82 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 38.63 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ इंडिया का 13.18 करोड़ रुपया बकाया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र दोनों बैंक की ओर से इस भूखंड की बिक्री कर रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment